[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ठीक पहले फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ रही हैं। परिवार में फूट के बाद अब उनके सबसे खास नेता भी उनसे किनारा कर रहे हैं। आजम खां और अखिलेश में टिकट बंटवारे को लेकर अनबन हो गई है। आजम फिलहाल जेल में हैं। इन्होंने अपने 12 समर्थकों की सूची अखिलेश को दी थी, लेकिन अखिलेश किसी को टिकट नहीं दिए।
आजम के साथ कई बड़े मुस्लिम नेता
आजम खां प्रदेश में मुस्लिमों के बड़े नेता हैं। उनकी बात को दरकिनार किए जाने से आजम और पार्टी के कई और बड़े मुस्लिम नेताओं का सपोर्ट मिल गया है। ये सभी दूसरी पार्टी से संपर्क साध रहे हैं। दरअसल, आजम चाहते थे कि उनके समर्थक यूसुफ मनिक को समाजवादी पार्टी कांठ से टिकट दे। इसी तरह मुरादाबाद देहात से सैयद आरिज मियां, बदायूं से आबिद रजा और सहारनपुर से सरफराज को टिकट मिले, लेकिन अखिलेश यादव इनमें से किसी को टिकट देने के लिए तैयार नहीं हुए।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी संयुक्त रूप चुनाव लड़ेंगे: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा
[slide-anything id="119439"]