[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। मोदी वर्चुअली चुनाव प्रचार करेंगे।
पश्चिम यूपी पर खास नजर
प्रधानमंत्री अपनी वर्चुअल रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों से शुरू कर रहे हैं। इन जिलों की सीटों पर भाजपा की विशेष नजर है। प्रधानमंत्री की जन चौपाल वर्चुअल रैली के लिए लखनऊ में स्टूडियो बनाया गया है। इस रैली का प्रसारण पांच जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर किया जाएगा।
इन जिलों में मोदी का होगा प्रचार
सहारपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्धनगर। पार्टी की ओर से कहा गय है कि 98 जगहों पर 7878 बूथों पर मोदी की वर्चुअल रैली देखने की व्यवस्था हुई है। वर्चुअल रैली 49 हजार लोग सुनेंगे। इनमें बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख या मतदाता सूची के प्रभारी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी हैं। रविवार को भाजपा महासचिव सुनील बंसल ने लखनऊ स्टूडियो का निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: राजनाथ बोले-हमारी सरकार ने वीआईपी कल्चर को ‘हर व्यक्ति महत्वपूर्ण’ कल्चर में बदला