[Team Insider]: जदयू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार को 26 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी पहली सूची जारी की। जदयू (JDU) के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल (State President Anoop Singh Patel) की ओर से एक सूची जारी की गई है।
जदयू की मांग को भाजपा ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था
जिसमें जदयू किन किन विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारेगी उसकी जानकारी दी गई है। पार्टी की यह पहली सूची है। हालांकि अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। जदयू ने यूपी में एनडीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से सीटें मांगी थीं। भाजपा ने जदयू की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया जिसके बाद पार्टी नेताओं की कई दौर की वार्ता के बाद जदयू ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी की है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने भाजपा से 51 सीटे मांगी थी।
जदयू यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी
जदयू ने 26 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जदयू नेता व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने साफ़ कर दिया है कि जदयू अब यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी। हालांकि जदयू कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। इन चरणों के तहत 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के जिलों से होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।