पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए प्रचार करेंगी। बंगाल सीएम ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचीं। वही आज बनर्जी आज मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाली हैं।
भाजपा को हराने का आह्वान
लखनऊ आने से पहले बनर्जी ने कोलकाता में आने वाले यूपी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें सपा के प्रचार के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि वह फरवरी माह में वाराणसी का दौरा करने आयेंगी लेकिन तारीख अभी तय नहीं की गई है।
एयरपोर्ट पर स्वागत
बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बताया कि टीएमसी उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ राही है पर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी में उम्मीदवार उतारेगी। अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की। सपा प्रमुख ने बनर्जी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, हमने बंगाल में एक साथ हराया, अब हम यूपी में हराएंगे। दीदी से यह वादा है, हम विजेता बनकर उभरेंगे। उत्तर प्रदेश में दीदी का गर्मजोशी से स्वागत और बधाई।
पहले भी सपा के लिए प्रचार किया
यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी सपा के लिए लखनऊ आई हैं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों के पहले भी वह सपा को समर्थन देने आईं थीं। उन्होंने 2016 और 2011 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता और टीएमसी दोनों का समर्थन किया था। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।