[Insider Live]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
मतदान खत्म होने पर योगी का ट़्वीट
पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के महोत्स में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर सहभागिता करने वाला सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद। आपका मतदान नए उत्तर प्रदेश की नींव को मजबूती देगा। भारत माता की जय।
[slide-anything id="119439"]