उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है। वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कुछ दिग्गजों की करारी हार हुई है। सिराथू सीट से हार पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है। कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है।
मतदाताओं का जताया आभार
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया-सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। अगले ट्वीट में लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पांच साल में गरीबों तक सफलतापूर्वक पहुंचाने का काम किया। मुझे विश्वास है कि योगी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भी गरीब कल्याण का यज्ञ जारी रहेगा।
6 हजार वोटों से हारे केशव
केशव प्रसाद मौर्य को 98941 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 106278 वोट हासिल हुए। बीएसपी के मंसूर अली को 10073 वोट मिले हैं। पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। बता दें 2017 चुनाव के समय केशव बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। इसके बाद इन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।