[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के तीन स्टार प्रचारक आज क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मेरठ में चुनावी प्रचार करेंगे। यहां शाह प्रबुद्ध नागरिकों से बात करेंगे। कैराना में भाजपा उम्मीदवार के लिए घर-घर जाकर समर्थन मांगेंगे। दरअसल, इसी क्षेत्र के लोगों ने अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में जाकर रहना शुरू किया था। 2017 के चुनाव के दौरान क्षेत्र के हिंदुओं को धमकियां दी गईं थीं, जिससे वो पलायन को मजबूर हुए थे।
योगी दो शहरों में करेंगे प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर और अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। दोनों शहरों में प्रबुद्ध नागरिकों से बातचीत करेंगे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक बैठक करेंगे। नड्डा बिजनौर और गजरौला में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश भरेंगे। उनके साथ इन दोनों क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की अपील करेंगे।
चुनाव आयोग आज तय करेगा रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा या हटेगा
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों और सभा पर 22 जनवरी तक रोक लगी थी। आज चुनाव आयोग तय करेगा की यह रोक आगे भी जारी रहेगी या खत्म हो जाएगी। फिलहाल सभी नेता और प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से चुनावी प्रचार कर रहे हैं। घर-घर जाकर समर्थन मांगने की अनुमति है, लेकिन प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच समर्थक ही रह सकते हैं।