मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मैनपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मूल उद्देश्य अपराधियों को संरक्षण देना और सिर्फ एक ही परिवार के कल्याण को सोचना है। कहा उनके शासन में बम विस्फोट और रात में डकैती होती थी। माफिया आम लोगों की संपत्ति हड़प लेते थे। लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। पर्व-त्योहार में दंगे हुआ करते थे।
बुलेडोजर की बात होने पर बेचैन हो जाते हैं अखिलेश
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लिए समाजवाद का मतलब वंशवाद शासन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और लूट हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों को भागना पड़ता है। कहा कि जब भी बुलडोजर की बात होती है तो अखिलेश यादव बेचैन हो जाते हैं। सपा सरकार को गरीबों के उत्थान, महिला सुरक्षा, युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने से कोई मतलब नहीं है। योगी ने कहा कि बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन खत्म कर दी थी।
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान आज करेंगे राजभवन मार्च, नीतीश की बढ़ी चिंता