उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को योगी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वी सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम मायावती को फोन कर अपने शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दिया। गौरतलब है कि अखिलेश ने बयान दिया था कि उन्हें शपथ ग्रहण में नहीं बुलाया जाएगा और हो सकता है कि वह जाए भी नहीं। ऐसे में योगी ने आमंत्रण पत्र भेजकर उन्हें फिर गलत साबित कर दिया है।
सोनिया और प्रियंका गांधी को भेजा आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी को भी शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण पत्र भेजा है। इस समारोह में मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव भी शामिल होंगी। बता दें योगी शुक्रवार को चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
यह भी पढ़ें : Lucknow: योगी शपथ ग्रहण समारोह की जोरदार तैयारी, सीएम नीतीश भी होंगे शामिल
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided