एनडीए ने राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। आज दोनों उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बिहार विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया होगी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत JDU-BJP के कई नेता मौजूद रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा का नाम पहले ही घोषित कर दिया गया था, लेकिन दूसरे प्रत्याशी के तौर पर मनन मिश्रा का नाम सामने लाकर बीजेपी ने सबको चौंका दिया।
राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख आज (21 अगस्त) है। 22 अगस्त को स्क्रूटनी की जाएगी, जबकि 27 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। जरूरत पड़ी तो 3 सितंबर को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
राज्यसभा में बिहार से कुल 16 सांसद हैं। फिलहाल दो सीट खाली है। इनमें 14 सीटों में एनडीए के पास 8 सीट है, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 6 सीटें हैं। वहीं, अब एनडीए के दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना पक्का हो गया है, इसलिए अब एनडीए की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी। वहीं, अगर दलों की बात की जाए तो बिहार में अभी बीजेपी के 4, जदयू के 4, आरजेडी के 5 और एक कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं।