उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ पर हैं. यात्रा के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश सरकार की खामियों को जनता के बीच रख रहे हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है। बीते कुछ समय से उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियों और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में इस जन्म में शामिल नहीं हो सकता। उपेंद्र कुशवाहा की ‘विरासत बचाओ समाधान यात्रा’ शुक्रवार को फारबिसगंज में थी।
JDU को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद मीना सिंह ने दिया इस्तीफा
कसी भी पार्टी में तोड़-फोड़ की सोच नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं कसी भी पार्टी में चुनाव से पहले तोड़- फोड़ की सोच नहीं रखता हूं। सरकार गणित का खेल है, जिसके पास बहुमत है, वह सरकार बना लेगा। मेरा कोई मकसद नहीं है कि मैं किसी पार्टी में तोड़-फोड़ कर दलबदल करवा दें। सरकार को बनाने या फिर सरकार को गिराने में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है। राजद नेता सुधाकर सिंह की तरफ से नीतीश कुमार पर की जा रही तल्ख टिप्पणियों पर कहा कि सुधाकर सिंह का जो प्रकरण है वह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। राज्य सरकार और राज्य के लोगों के बीच का मामला है। महागठबंधन के महान विधायक हैं, उसके बावजूद वह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी शिखंडी हैं।