बिहार यात्रा के अंतिम चरण में भागलपुर पहुंचे एनडीए नेता सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह (Upendra Kushwaha) ने तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया। कुशवाह ने कहा कि अब देश का मूड One Nation One Election की तरफ जा रहा है। बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है। और मेरा भी मूड एनडीए की तरफ ही है।
तेजस्वी यादव के ‘माई-बहन मान योजना’ पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं बनता। बता दें, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन वादा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं को 2500 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
‘बिहार में भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी चरम पर… BJP की गोद में बैठकर नीतीश कुमार मौन हैं’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि सत्ता में नहीं आयेंगे, इसलिए अर्नगल बयान दे रहे हैं। बिहार के लोगों को झांसा देकर सत्ता में आने का कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, तेजस्वी सत्ता में आने वाले नहीं हैं। बीपीएससी के अभ्यर्थी के ऊपर बड़ी सहानुभूति जाता रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू यादव के शासनकाल मे बीपीएससी बंद हो गया था।