आगामी लोकसभा चुनाव में अलग-अलग राज्यों में सियासी समीकरणों को साधने के लिए लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों को तैयार करने में जुटे हैं। इसी कवायद के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होने वाली है। चिराग पासवान के बाद अब जदयू छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा को भी बीजेपी ने एनडीए की बैठक में बुलाया है। सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चिट्ठी मिली है।
बिहार की चार पार्टियां होंगी बैठक में शामिल
इसके पहले शनिवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने ने चिराग पासवान, पशुपति पारस और जीतन राम मांझी की पार्टी को चिट्ठी भेजी थी। उपेंद्र कुशवाहा को नहीं बुलाने से कई प्रकार की सियासी चर्चा जोरों पर थी। लेकिन बीपेपी ने करीब 24 घंटों के बाद उपेंद्र कुशवाहा को भी बैठक में बुलावा भेजा है। इससे बिहार से एनडीए में शामिल होने वाले दलों की संख्या अब चार हो जाएगी। इसमें लोजपा रामविलास, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक जनता दल है।