झारखंड में राजद को मिले 6 सीट मामले पर तंज कसते हुए राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस स्टेट में राजद का कुछ है ही नहीं, वहां बेवजह दावा करने से हास्यास्पद स्थिति बन जाती है। वहां गठबंधन दल के नेता तेजस्वी यादव 15 सीटों की मांग बेवजह कर रहे थे। वहीं बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कल से वह चुनाव के प्रचार के लिए क्षेत्र में निकलने वाले हैं और अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड के चुनाव में भी वह प्रचार करने जरूर जाएंगे।
वही अररिया संसाद प्रदीप सिंह द्वारा दिए गए बयान पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दे यह बहुत ही आपत्तिजनक है। गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया सांसद के बयान पर तेजस्वी के पलटवार पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब हमें तेजस्वी से सीख लेने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार 2005 में जब से बनी है, तब से ऐसे मामलों पर मुख्यमंत्री खुद अपनी निगाह बनाए रखते हैं।
सड़क खराब है तो तुरंत करिये शिकायत… पथ निर्माण विभाग करेगा मरम्मत, फोटो भी भेजेगा
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद प्रदेश में अमन-चैन का माहौल कायम किया है। विगत 19 वर्षों के शासन में बिहार में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ। नीतीश सरकार में किसी भी समुदाय को आशंकित या भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है।