आरजेडी सांसद मनोज झा के कविता के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच पार्टी की ओर से मोतिहारी में आयोजित अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन जंग का मैदान बन गया। पूर्वी चम्पारण अतिपिछड़ा राजद की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ गई और एक गुट ने दूसरे पक्ष के समर्थकों की धुनाई कर दी।
कुर्सी पर बैठने को लेकर बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ है। राजद नेता व लालू परिवार के बेहद करीबी नेता विनोद श्रीवास्तव के लिए मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई थी। इसके बाद उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कल्याणपुर से विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव गुस्से में आ गये। वे गुस्से में मंच से कूदकर विनोद श्रीवास्तव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे समर्थकों की पिटाई कर दी।
विनोद श्रीवास्तव और मनोज यादव के बीच विवाद
घटना शहर के कचहरी चौक स्थित बापू सभागार में घटी। इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बता दें, विनोद श्रीवास्तव लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाते हैं। रेल मंत्री रहते वे लालू प्रसाद के पीए थे। मोतिहारी लोकसभा सीट से वे राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।