[Insider Live]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज सत्ताधारी दल की ओर से प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया प्रचार का मोर्चा संभालेंगे।
14 को होना है मतदान
सूबे में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर चुनाव प्रचार तीन हफ्तों से चल रहा था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अलग-अलग सीटों के लिए प्रचार करेंगे। प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided