Team Insider: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बागी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है। पार्टी ने मंत्री हरक सिंह रावत को पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है। भाजपा ने बागी तेवर दिखा रहे हरक सिंह रावत पर कार्रवाई कर ऐसे नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष बोले-हरक पार्टी में भंग कर रहे थे अनुशासनहीनता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरक सिंह पार्टी के अंदर लगातार अनुशासन भंग कर रहे थे। कई बार चेतावनी देने के बावजूद वो अपनी आदत नहीं सुधार रहे थे। ऐसे में पार्टी ने उन्हें पद और पार्टी से हटा दिया है।
कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं हरक सिंह
काफी समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि हरक सिंह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। उनके बागी तेवर का कारण भी इसे माना जा रहा था। हालांकि एक इंटरव्यू में हरक ने कहा है कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं, ना कांग्रेस के किसी नेता ने मुझे बात की है। आगे की रणनीति पर विचार करूंगा। मैं कल कुछ कहूंगा।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने की पंजाब में चुनाव स्थगित करने की मांग