[Team Insider]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आज की वर्चुअल रैली रद्द हो गई है। खराब मौसम के कारण आयोजन को टाला गया है।
आज से शुरू होना वाला था चुनावी प्रचार
चुनाव का प्रचार आज से शुरू होना वाला था। भाजपा के जन चौपाल के कार्यक्रम के जरिए अल्मोड़ा की जनता को प्रधानमंत्री संबोधित करते। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम की जनसभाएं भी आयोजित होनी है। इन्होंने बताया कि आज सुबह 11 बजे से वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के लोगों को संबोधित करते। इनसे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगते।
6 फरवरी को पौड़ी की जनता को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री अब 6 फरवरी को वर्चुअली ही पौड़ी की जनता को संबोधित करेंगे। आठ फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-उद्यम सिंह नगर को संबोधित करेंगे।