सन ऑफ मल्लाह और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आज बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan By Election) से पहले मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने बोचहां उपचुनाव में हजारों वोट के साथ जीत का वादा किया है। उन्होंने कहा कि बोचहां में बीजेपी से कोई लड़ाई नहीं है। यहां हम राजद को टक्कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बोचहां में भाजपा कही है ही नहीं क्योंकि उन्हें हर समाज के लोगों ने नकार दिया है। वहीं हमें और पार्टी की उम्मीदवार गीता कुमारी को निषाद समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगों का साथ मिल रहा है।
चुनाव से पहले मिली आधी जीत : वीआईपी प्रमुख
मुकेश सहनी ने दवा करते हुए कहा कि हमने चुनाव से पहले ही आधी जीत हासिल कर ली है क्योंकि यहां केवल एक गरीब के बेटे को हराने के लिए एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए से कुल 40 स्टार प्रचारक, राज्य और केंद्र के मंत्री सब हमे हराने के लिए एक साथ खड़े है। साथ ही उन्होंने राजद के बारे में बात करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पचासों विधायकों को चुनाव मैदान में उनके खिलाफ खड़ा कर दिया है। वहीं मुकेश सहनी ने बताया कि उन्हें अब भी एनडीए के कुछ नेताओं का पूरा समर्थन मिला हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि समर्थन देने वाले जानते है कि कैसे भाजपा के लोगों ने हमारे साथ विश्वासघात किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दी चुनौती
बता दें कि सहनी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह केवल झूठ बोलते हैं। उन्होंने केवल झूठ बोलकर ही दिल्ली के नेताओं को उसके खिलाफ गुमराह किया है। अगर उनमें सच में हिम्मत है तो पीठ पीछे आरोप लगाने के बजाए आमने सामने बैठ कर बात करें। तभी सब दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेंगा। मुकेश ने दवा करते हुए कहा कि हमारी जगह सीएम के दिल में है।
भाजपा को लोगों ने नकारा
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि लोग बीजेपी उम्मीदवार के पति के कामों से नाखुश है जिसके कारण जनता उन्हें नकार रही है। साथ ही तेजस्वी यादव के बयान पर सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अब क्यों पछतावा हो रहा है। जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमें बाहर भेजा था तब उन्हें विचार करना चाहिए था। वहीं ईवीएम के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर अब ईवीएम पर इतने सवाल खड़े हो रहे है, तो प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को इसपर गंभीरता दिखाए और बैलेट के जरिए चुनाव करें।