केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर मुकेश को ये सुरक्षा दी गई है। इस रिपोर्ट के सामने आने बाद मुकेश सहनी की पार्टी के नेताओं ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसमें मुकेश सहनी को बिहार में जान का खतरा बताया गया था। दरअसल, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। संभावित खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इससे पहले MHA ने चिराग पासवान को भी Z कैटेगरी की सुरक्षा दी थी।
सवाल – किस दल में हैं? आनंद मोहन का जवाब- जेल में हूं…
चिराग पासवान को हाल ही में मिली है Z कैटेगरी की सुरक्षा
Y+ कटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद अब मुकेश सहनी के साथ CISF के कमांडों मौजूद रहेंगे। Y+ कैटेगरी की सुरक्षा काफी अहम सुरक्षा कवच है। इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों के अलावा एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है। जिसमें दो कमांडो तैनात होते हैं और शेष पुलिसकर्मी। एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं। आने वाले दिनों में बिहार में कई और नेताओं को भी VIP सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को भी Z कैटेगरी की सुरक्षा दी थी।