उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रोने की नकल उतारकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में शामिल होने पहुंचे थे। वहां बातों-बातों में वह योगी आदित्यनाथ की नकल उतारने लगे। उन्होंने कहा कि योगी जब सांसद थे तब ऐसे रोते थे। पप्पू यादव के इस वीडियो के बाद उनका 5 साल पुराना रोने वाला वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
फूट-फूटकर रोने लगे
पप्पू यादव उस समय की बात सुना रहे थे जब वे और योगी आदित्यनाथ सांसद थे। तब योगी आदित्यनाथ ने अपने ऊपर हुई प्रताड़ना को सदन में रो-रो कर बताया था। धरने पर पप्पू यादव योगी के रोने की नकल करने लगे। उन्होंने उसे ड्रामा बताया। इसके बाद से पप्पू यादव भी ट्रोल होने लगे हैं। दरअसअल, 2018 में पप्पू यादव ने एक यात्रा निकाली थी। यात्रा पटना से मधुबनी तक जानी थी। लेकिन भारत बंद के चलते मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने उनके काफिले को रोक दिया। उनका आरोप था कि उनके काफिले को रोकर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। सीआरपीएफ के जवान नहीं होते तो उनकी हत्या हो जाती। ये कहकर वो फूट-फूटकर रोने लगे। योगी पर दिए बयान के बाद उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।