पटना : आंध्र प्रदेश में 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को प्रलोभन देना शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने खुले मंच से विवादित बयान दे दिया। जनता से अपील कर दी कि आप भाजपा को वोट दो, हम सत्ता में आए तो 50 रुपए में अच्छी क्वालिटी की शराब मिलेगी। कहा कि मौजूदा सरकार में 200 रुपए में घटिया ब्रांड की शराब मिल रही है। सोमू वीरराजू ने आरोप लगाया कि सूबे में नकली ब्रांड की शराब बेची जा रही है, वो भी अधिक दाम पर। अच्छी ब्रांड की शराब यहां है ही नहीं।
हर आदमी महीने में शराब पर 12 हजार कर रहा खर्च
भाजपा नेता ने कहा कि सूबे में एक करोड़ लोग शराब पीते हैं। प्रत्येक इंसान शराब पर 12 हजार रुपए खर्च कर रहा है। मेरी इच्छा है कि ये एक करोड़ लोग भाजपा को अपना वोट दें। जब हमारी सरकार बनेगी तो आपको 75 रुपए में बेहतर क्वालिटी की शराब मिलेगी। फिर कहा राजस्व अच्छा होने पर 50 रुपए में ही शराब पी सकेंगे।
प्रचुर संसाधन के बावजूद विकास नहीं कर सकी सरकार
भाजपा नेता सोमू वीरराजू ने वाईएसआर कांग्रेस सरकार और पूर्व की सरकार तेलुगु देशम पर हमला बोला। कहा कि सूबे में प्रचुर संसाधन और लंबा समुद्र तट होने के बाद भी सरकारें यहां विकास नहीं कर सकीं। सूबे के विकास में सरकारें नाकाम रहीं हैं। सोमू ने बताया कि हमारी पार्टी अमरावती को राजधानी बनाने के लिए तैयार है। सत्ता में आने पर इसे तीन साल में ही विकसित कर देंगे।