सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू पर एक महिला ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने नौकरी देने के नाम पर उसका शोषण करने का आरोप लगाकर हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया है। वहीं सांसद ने पटना में महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसमें सांसद ने बताया था कि एक महिला वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही है। अब 2 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने के मामले में एक वांटेड अपराधी का नाम सामने आया है।
अपराधी हत्या के मामले में फरार चल रहा
वांटेड अपराधी सीतामढ़ी जिले का है। यह बात पटना पुलिस की जांच में सामने आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी हत्या के मामले में पहले से फरार चल रहा है। उसकी तलाश में अब पटना की पुलिस भी जुट गई है। पिछले कई दिनों से पुलिस की एक टीम लगातार इसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर छापेमारी होने के बाद भी वो अपराधी हाथ नहीं लगा। बावजूद इसके पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सांठगांठ का लगा है आरोप
इस मामले में जिस अपराधी का नाम सामने आया है, उसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पूरे प्रकरण में सांसद ने अपने एफआईआर में पूजा कुमारी नाम के जिस महिला का जिक्र किया है, उसका सीतामढ़ी के अपराधी से संबंध है। अपराधी के इशारे पर ही सब कुछ चल रहा है। 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने का आरोप सांसद ने लगाया है, वो महिला कोर्ट की शरण में पहुंच गई है ।कोर्ट में उसने अपील कर सांसद के उपर ही जबरन शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। अब इस मामले की असलियत क्या है? यह सवाल बरकरार है।