बिहार सहित अन्य चार राज्यों में उपचुनाव संपन्न हो चुके है। वहीं बिहार में 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha By-Poll) के लिए मतदान पूर्ण किए गए थे। जिसके बाद 16 अप्रैल, शनिवार को मतगणना शुरू कर दी गई है। हालांकि इस सीट पर मुख्य रूप से दो बड़ी पार्टियां भाजपा और राजद के प्रत्याशी एक दूसरें को जोरदार टक्कर देने में लगे हुए है। वहीं मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी को उतार अपना दमखम दिखने में लगे हुए है।
राजद में खुशी कि लहर
वहीं अब तक के आए रुझानों के अनुसार 18वें राउंड की गिनती के बाद राजद को 59582 वोट, बीजेपी को 34244 वोट, वीआईपी को 19611 वोट, कांग्रेस को 893 वोट और 1948 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसी के साथ राजद की जीत यहां सुनिश्चित होते नजर आ रही है। जिसके बाद से राजद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वाही सभी कार्यकर्तार खुशी से नाचते और गाते नजर आ रहे है।
VIP प्रत्याशी गीता कुमारी हुई निराश
हालांकि वहीं दूसरी तरफ VIP प्रत्याशी गीता कुमारी अपनी हार देखते हुए मतगणना स्थल से निकल चुकी है। बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट राजद और भाजपा के तरह ही वीआईपी पार्टी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके बाद मुकेश सहनी के भविष्य का फैसला होना था। वहीं अबतक के रुझानों के अनुसार राजद सबसे आगे चल रही है।