बिहार की राजधानी पटना में आज शनिवार को खिलाडियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाजपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने सुशील मोदी द्वारा हाल में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा , “हमलोग अपने काम में लगे हैं, युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। बयानबाजी करना उनका काम है। सुशील मोदी क्या कह रहे हैं, नहीं कर रहे हैं, वही जाने। किसी और के काम के बारे में बोलने से पहले बेहतर है कि वो पहले अपना ही काम कर लेते। वो अपने बारे में अपना फ्यूचर क्यों बता रहे है! तेजस्वी ने कहा,” जो खिलाड़ी मैडल जीत कर आ रहे हैं ,उन्हें हम नौकरी दे रहे है। हमने जो कमिटमेंट किया है ,उसे पूरा कर रहे हैं ,बाकी बीजेपी वाले ही जाने बेहतर क्या हो रहा है! उन्होंने आगे कहा, “12 जनवरी को लाखों की तादाद में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, 2nd फेज़ में”, जिसमे 2nd फेज पर उन्होंने काफी जोर दिया। उन्होंने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा , “हमने जो कमिटमेंट किया ,उसपर चल रहे हैं। लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। क्या इसपर वो कुछ नहीं बोलेंगे?”
मीडिया के इस सवाल कि वो नीतीश को मनाने गए थे!, पर तेजस्वी ने कहा कि हम डिप्टी सीएम हैं और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। उनसे तो हम मिलेंगे ही। हम सब मिलकर के मजबूती से सरकार चला रहे हैं, तो मिलना जुलना तो लगा ही रहेगा। बीजेपी पर बरसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है ,टीवी में आने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं। बिहार की चिंता इनको नहीं है।
राम मंदिर के ऊपर दिए खुद के बयान के सवाल पर तेजस्वी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा, “छोड़िए न ये सब, हमको इस पर कुछ नही बोलना। हमको इसपर अपने आप को जस्टिफाई करने की कोई आवश्यकता नहीं।” वहीँ ED पर किए गए सवालों को डिप्टी सीएम तेजस्वी झेंपते हुए गाडी के अन्दर चले गए।