पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं आज तृणमूल उमीदवार के तौर पर बिहारी बाबू के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Actor Shatrughan Sinha) आसनसोल पहुंच चुके हैं। जहां तृणमूल नेताओं से लेकर तृणमूल कर्मियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। वहीं पूरी रात तृणमूल नेताओं व कर्मियों का मिलने और मिलाने का दौर चलता रहा। जिसके बाद आज शत्रुघ्न सिन्हा अपनी धर्म पत्नी पूनम सिन्हा के साथ नामांकन पत्र भरने के लिये आसनसोल के रबिन्द्र भवन पहंचे।
जीत का दावा
जहां राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा का जोरदार स्वागत किया। पूरे गाजे बाजे के साथ पश्चिम बर्धमान जिला शासक कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने दावा किया की आसनसोल की जनता ममता दीदी के साथ है और वह ममता दीदी की दिशा निर्देश में चुनावी मैदान में आए हैं। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में जीत सुनिश्चित है।
भाजपा ने फैशन डिजाईनर को उतारा
इसके अलावा उपचुनाव के लिए बालीगंज विधानसभा से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने भी अपना नामांकन पत्र भरा है। गौरतलब है कि, दोनों उम्मीदवार भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए हैं। वहीं फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्र पॉल को भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। जहां इनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। पॉल पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव भी हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों में आसनसोल दक्षिण (दक्षिण) से विधायक चुनी गई थीं।