पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ मुखर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ मुखर्जी, बंगाल सरकार में अभी उद्योग मंत्री हैं। लेकिन जिस घोटाले के आरोप में उन्हें अरेस्ट किया गया है, वो उनके शिक्षा मंत्री रहते हुआ था। पार्थ चटर्जी से घंटों तक पूछताछ हुई है। जबकि उनकी करीबी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से इतने नोट मिले हैं, जिनकी गिनती ED के अधिकारी नहीं कर सके।
काउंटिंग मशीन से हुई गिनती
अपिर्तता मुखर्जी के घर ED को छापेमारी में बहुत सारा कैश मिला। इस कैश की गिनती मैनुअली संभव नहीं थी तो ED ने काउंटिंग मशीन मंगाई। 500 और 2000 के नोटों के बंडल गिनते गिनते गिनती 20 करोड़ तक पहुंच गई है। फिलहाल अर्पिता को गिरफ्तार तो नहीं किया गया है। लेकिन उनके घर से इस बरामदगी के बाद उनका खुला रहना मुश्किल है। देर-सबेर उनकी गिरफ्तारी भी तय है।
20 मोबाइल फोन भी मिले
अर्पिता के घर से बरामदगी का 20-20 से रिश्ता कुछ गहरा लग रहा है। अर्पिता के घर से 20 करोड़ कैश मिले हैं। साथ ही उसके घर से 20 मोबाइल फोन भी बराबद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। अब ये 20-20 का कनेक्शन क्या है, ये तो ED और दूसरी एजेंसियां पता करेंगी। फिलहाल इस मामले ने बंगाल की राजनीति में तूफान ला दिया है।