भाजपा ने आसनसोल लोकसभा सीट से उप चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने अग्निमित्रापाल को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे भाजपा नेताओं मे ख़ुशी का माहौल है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ढोल और नागाड़े बजाकर एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। भगवा गुलाल लगाकर बांग्ला सांस्कृतिक गीत गाकर होली की बधाई दे रहे हैं।
अपने नेताओं पर भरोसा नहीं था, इसलिए बिहारी शत्रुध्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार
अग्निमित्रापाल ने कहा कि भाजपा की लड़ाई सीधी तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनकी पार्टी तृणमूल से है, जिस पार्टी के छोटे नेताओं से बड़े नेताओं तक पार्षदों से लेकर विधायक और मंत्रियों तक कटमनी, सिंडिकेट और तोलाबाजी करने का काम करते हैं। विकाश का काम छोड़कर जमीन हड़पकर कब्जा करना अवैध निर्माण करना जैसे कई मामले शामिल हैं। कहा कि ममता को जब लगा कि उनके दागदार नेताओं को कोई वोट नहीं देगा तो उन्होंने बिहार निवासी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया है। यह सोचकर की उनको आसनसोल की जनता वोट देगी पर जनता को मालूम है कि उनको विकास करने वाली सरकार के साथ रहना है। जनता भाजपा के साथ है, इसलिए जनता ने भाजपा को यहां दो बार चुना है और आगे भी जनता भाजपा को ही चुनेगी।