तृणमूल उमीदवार (TMC) शत्रुघ्न सिन्हा ने तीन लाख पांच सौ 43 वोट से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। वहीं बालीगंज विधानसभा से बाबुल सुप्रियो ने जीत दर्ज की है। बीजेपी को पछाड़ते हुए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव और बालीगंज विधानसभा में टीएमसी पार्टी ने बाजी मार ली है। वहीं ममता बनर्जी ने इस जीत पर खुशी जाहिर की हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्विट करते हुए कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार।
विधानसभा सीट और लोकसभा सीट पर TMC का कब्जा
तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर बाबुल सुप्रियो की जीत हुई। बाबुल सुप्रियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर 20,228 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं वोटों का प्रतिशत 49.69 रहा। जबकि माकपा की सायरा शाह हलीम ने 30.06 प्रतिशत मतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को भारी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था। जहां टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने तीन लाख पांच सौ 43 वोट से जीत दर्ज की है।