लालू प्रसाद यादव आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। करीब 5 साल बाद अपने समर्थकों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना जन्मदिन मना रहे हैं। लालू के बर्थडे पर पार्टी की तरफ से व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया है। लालू प्रसाद यादव अपनी मंझी हुई राजनीति समझ के साथ-साथ अपने ठेठ देसी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। एक भारतीय राजनेता, जो कभी लोगों को अपनी बातों से एकदम हंसाता है तो तुरंत चुप हो जाने के लिए झिड़क भी देता है। बीमारी व जेल की सजा के कारण लालू बीते विधानसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों में सक्रिय नहीं दिखे। इस चुनावों में ‘ऐ बुड़बक’, ‘तबला बाजे धिन-धिन, एक नमो पर तीन-तीन’, ‘रघुपति राघव राजा राम, भाजपा को विदा कर दे भगवान’ जैसे उनके अंदाज सुनने को नहीं मिल सके। आज हम लालू यादव के उन बयानों के बारे में बताएंगे, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी।
- 22 जुलाई 2008 जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। वे लोकसभा में किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने बड़े बेबाक ढंग से कहा- किसे प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता है। मेरा भी मन करता है। मायावती जी का भी मन करता है। दलित, पिछड़े या माइनारिटी को कोई प्रधानमंत्री बनने देता है। मन तो मेरा भी करता है, लेकिन मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है। बिना मेल का बियाह कनपट्टी ले सेनुर।
- लालू यादव हमेशा कहते रहे हैं कि जब तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा। लालू के बिहार की सत्ता में रहने के दौरान का एक बयान आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे।
- एक बार लालू यादव ने संसद में अपने आप को इंग्लिश में इंट्रोडूस कराते हुए जब कहते हैं I WILL TRIED TO MY SELF IN ENGLISH HERE और अपने किए गए कामों का उल्लेख करते हैं। लालू के इस अंदाज को देख कर संसद में सभी नेता जोर-जोर से हसने लगते हैं। वहीं लालू यादव का संसद में गाया हुआ गाना – तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं, तुम किसी और को चाहोगे तो मुश्किल होगी। यह सुनकर आज भी लोगों के चेहरे पर हंसी ला देता है।
- लालू यादव ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त एक्टिंग कर लोगों को खूब ठहाके लगवाएं थे। लालू ने कहा था- भाइयों बहनों बिजली मिली, बिजली आई, अरे मोदी जी ठीक से बोलो वरना नस फट जायेगा। लालू यादव ने एक बार अपने धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार के पलटने पर एक बिहारी कहावत कहीं थी – एगो छोड़ि बुलकी जेने देखे दही चुरा ओने जाके हुर्की। लालू के इस कहावत को बोलने के अंदाज ने लोगों को बेहद पसंद आया था।
- लालू यादव ने एक बार दिवंगत सुषमा स्वराज पर शायरी करते हुए संसद में कहा था। मोहब्बत में तुम्हे आंसू बहाना नहीं आता, बनारस में रहकर पान खाने नहीं आता। इसका बड़ी बेवकी से जवाब देते हुए लालू यादव को भी एक शायरी के माध्यम से ही जवाब देते हुए कहा- आपको गांठें खोलना नहीं आता, मश्करी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता। इन दोनों नेताओं की इस नोंक-झोक पर संसद में खूब हंसी ठहाके लगें थे।
- लालू यादव ने एक बार संसद में बोला था – मन में मैला दिल है काला ओ ओ ओ, दुनिया में आएं है तो कुछ काम करिए जनता के पैसे से जलपान करिए। लालू के इस अंदाज पर भी लोगों को खूब हंसी आई थी। लालू यादव ने एक बार मीडिया को घेरते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि सब न्यूज तो हम ही लोग देते हैं,। We are creator of news और हम ही लोग को गाली दिलवाता है, सब।