इंडी गठबंधन में सीट बंटवारें को लेकर धमासान मचा हुआ है ऐसे में हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी कर दी है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि बिहार में खरमास के बाद सत्ता परिवर्तन होगा, जो राज्य के हित में होगा। एक बार फिर उन्होंने अपनी बात दोहराया है जिससे बिहार की सत्ता में हलचल तेज हो गई है वहीं गठबंधन से नीतीश की नाराजगी भी सामने आ रही है उन्होंने इंडी गठबंधन के संयोजक बनने से इंकार कर दिया, वहीं पार्टी के नेता नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग पर अड़े है जदयू नेता का कहना है कि पीएम उम्मीदवार से कम कुछ भी नहीं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता भी सीएम नीतीश को लेकर काफी सॉफ्ट नजर आ रही है जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि इंडी गठबंधन में टूट होगी ही बिहा
र में भी सत्ता परिवर्तन होगा।
‘सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से परेशान है इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता‘
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘राज्य में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट से कुछ अधिकारियों से ज्यादा राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता परेशान है। राजद के लोग इस सोच मे परेशान हैं कि फ्लैक्स में नीतीश जी का फोटों दें कि ना? जदयू-कांग्रेस वाले भी इसी समस्या से जूझ रहें हैं। वैसे जो भी परिवर्तन होगा वह राज्यहित मे होगा’।