बिहार में हो रही सियासी हलचल के बीच मीडिया के हवाले से ये खबर आ रही है कि नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। फिलहाल जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के साथ बक्सर के ब्रम्हपुर में नवस्थापित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मीडिया से खबर ये भी आ रही है कि कल रविवार को भी सचिवालय को खुला रखने का निर्देश सरकार की तरफ से दिया गया है। साथ ही राज भवन के भी खुले रहने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया है कि पूजा से लौटने के बाद नीतीश इस्तीफा देकर राजभवन भी कूच कर सकते हैं। बता दें कि एनडीए में आने के बाद भी सीएम के रूप में नीतीश कुमार ही होंगे।
दूसरी तरफ राजद की भी अपनी पार्टी की बैठक हुई, जहाँ से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने जहाँ ये सलाह दी कि वर्तमान सरकार से समर्थन वापस ले लिया जाए। वहीँ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने निर्णय लिया है कि राजद खुद से अपना समर्थन वापस नहीं लेगी। आरजेडी के विधायक दल की बैठक खत्म हुई, जिसके बाद विधायकों ने लालू यादव को अगले फैसले के लिए अधिकृत किया है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि बैठक में सभी मुद्दे पर चर्चा हुई। सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर आरजेडी के नेता मनोज झा ने कहा, “हम सरकार क्यों गिराएंगे। हमने रोजगार दिया है, आरक्षण दिया है।”उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर है। मीडिया के मुताबिक आरजेडी की बैठक के दौरान यह भी सामने आया है कि आरजेडी सरकार गिराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेगी।आरजेडी जनता के बीच खुद को विक्टिम के तौर पर पेश कर सकती है । लालू ने अपने सभी विधायकों को इस बीच निर्देश दिया है कि सभी विधायक अपने अपने मोबाइल को चालू रखें। साथ ही उन्होंने विधायकों को अभी पटना नहीं छोड़ने का निर्देश भी दिया है। मीडिया के हवाले से खबर ये आ रही है कि आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा है कि नीतीश हमारे आदरणीय थे। उन्होंने कहा ‘बिहार में अभी खेल होना बाकी है, कुछ चीजें नीतीश कुमार के कंट्रोल में भी नहीं हैं।’
इधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ”बिहार में आज क्या हो रहा है, यह जानना जरूरी था। इसी मुद्दे पर मैंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा जी के साथ बैठक की। मैंने उनके सामने अपनी चिंताएं रखी हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर आश्वासन भी दिया है। गठबंधन को लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी और उसके बाद ही हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज मजबूती से एनडीए का हिस्सा हैं। ” चिराग का यही कहना है कि जदयू के एनडीए में आ जाने के बाद भी उनकी पार्टी के लिए पूर्व से तय सीटों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और जिसपर उनके बयान के अनुसार भाजपा का स्टैंड भी संतोषजनक है।
इस सियासी उथल-पुथल के बीच ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आज शाम 12 स्टैंड रोड में 6:00 बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है। पहले ये बैठक 7 बजे शाम को तय हुई थी।
इधर खबर ये आ रही है कि थोड़ी ही देर में पटना में बीजेपी की भी बैठक बुलाई गयी है। इससे पूर्व बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन दिल्ली से पटना रवाना हुए। जिस फ्लाइट से शाहनवाज हुसैन वापस पटना जा रहे थे, उस फ्लाइट के कैप्टन राजीव प्रताप रूडी थे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन एक साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली में बैठक कर शाहनवाज़ अब वापस आ चुके है। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, “हम तो बैठक के लिए आये हैं ,बाकी हवाओं में फिजाओं में इस तरह की बातें चल तो रही है।” वैसे खबर ये भी है कि कल रविवार को भी बीजेपी की बैठक होने वाली है। बीजेपी नेताओं का इस बीच बयान आया है कि आज की बैठक के बाद सारी चीज़ें आईने की तरह साफ़ हो जाएँगी। उधर बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग शुरू से ही चाहते थे कि नीतीश और मोदी साथ साथ राजनीती में काम करें। मीडिया के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि कल बीजेपी की बैठक के लिए जे पी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। इसी के साथ मीडिया से ये भी खबरें मिल रही हैं कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आ सकते हैं। इससे ये अटकलें काफी तेज़ हो गयी हैं कि कल नीतीश बिहार के सीएम के रूप में नौवीं बार शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही कल बैठक के दौरान शाह और नड्डा ये निर्णय भी ले सकते हैं कि अगले डिप्टी सीएम के लिए किसका नाम आगे आएगा। जदयू से ही कुछ समय पूर्व बीजेपी में आए नेता अजय अलोक ने कहा कि नीतीश जबतक अंतिम रूप से कुछ न कर लें ,उनपर कुछ नहीं कहा जा सकता वे कब क्या करेंगे ,ये उनके अलावा कोई नहीं बता सकता।
वहीँ बिहार कांग्रेस के विधायक दल की बैठक टल गई है। विधायक दल की ये बैठक अब कल होगी। खबर मिली है कि कांग्रेस के केवल पांच विधायक ही पूर्णिया पहुंच पाए हैं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” मुझे जेडीयू के ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर निकलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके मन में क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। देखते हैं क्या होगा… हमारी कोशिश सभी को एकजुट करने की है। मैंने ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और सीताराम येचुरी से बात भी की है। अगर हम एकजुट होंगे तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन सफल होगा। जो लोग लोकतंत्र को बचाने में रुचि रखते हैं, वे निश्चित ही अपना मन नहीं बदलेंगे और हमारे साथ रहेंगे।”
वहीँ यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने बिहार में हो रही सियासी हलचल के बीच एक मीडिया संस्थान से ख़ास बातचीत में कहा, “नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के साथ रहना चाहिए। वह प्रधानमंत्री का चेहरा हैं। जो कुछ हो रहा है, वह मीडिया के माध्यम से हमें पता चल रहा है। नीतीश कुमार अगर साथ रहते हैं तो उसे इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत होगा।”