हम जीते या हम हारे या उपेंद्र कुशवाहा जीते या हारे दोनों का प्रभाव बराबर है. नरेंद्र मोदी का एक सीट कम हो जायेगा. यह चुनाव हमारा या उपेंद्र का नहीं है, मोदी जी का है. ये बाते केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह ने जगदीशपुर नगर के टाउन हॉल में आयोजित एनडीए गठबंधन के बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान पवन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वो कारकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से अनुरोध करेंगे की उन्हें पार्टी से निष्काषित किया जाए.
आरके सिंह ने कहा कि वो उपेंद्र कुशवाहा के क्षेत्र काराकाट में जायेंगे, वह भी हमारे क्षेत्र में आयेंगे, जो होगा हम लोग मिल कर एक दूसरे के लिए प्रचार करेंगे. एनडीए को काराकाट में जीत दिलाने के लिए हम जी-जान लगा देंगे. आरके सिंह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश का भविष्य का चुनाव है. मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. पुरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है. हर क्षेत्र में भारत तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि वोट वैसे लोगों के दीजिए जो ईमानदार हैं और विकास करने वाले हों.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां से मेरा वोट भी नहीं मिला था, वहां भी विकास किये हैं. क्योंकि मैं सभी के लिए सांसद हूं. जितना मैं काम किया हूं, उतना कोई नहीं किया है. हर गांव में योजना दिया हूं. गलत करनेवालों पर कार्रवाई और जेल भेजने का काम करता हूं. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ छवि के नेता है उनके जैसा नेता अभी कोई नहीं है. इसलिए तीनों लोगों की जरूरत है आरा के लिए. क्षेत्र का सब गांव हमारा है और हम सबके लिए सांसद हैं.