कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद में चल रही दो दिवसीय मीटिंग रविवार को खत्म हो गई। इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया। इसमें भरोसा जताया गया है कि पार्टी साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करेगी। मीटिंग में चुनावी राज्यों के अध्यक्षों ने भी प्रेजेंटेशन दिया। इसमें चुनावी रणनीति, प्रचार और तैयारियों के बारे में बताया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक-आर्थिक और समानता को लेकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी।
खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं
मीटिंग के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दिन-रात मेहनत करनी होगी। जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना होगा। वहीं तेलंगाना के तुक्कुगुडा में कांग्रेस पार्टी आज रैली कर रही है, जिसमें पार्टी तेलंगाना के लिए 5 गारंटी की घोषणा करेगी। खड़गे ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आजाद हुआ। नेहरू और सरदार पटेल ने हैदराबाद को मुक्त कराया।