मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर अर्बन सीट से जीत हासिल की है। वह लखनऊ बीजेपी दफ्तर में जनता को संबोधित करने पहुंच चूके हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि जिन्होंने मठ से अपने राजनीतिक यात्रा का सफर शुरू किया और अब दूसरी बार भी मुख्यमंत्री बनने वाले है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर
लखनऊ में जनता को संबोधित करने योगी मंच पर पहुंच चूके है। जहां उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौदूज है। वहीं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। बताया जा रहा कि यह जीत योगी के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड है। योगी ने अपने संबोधन कि शुरुआत भारत मता कि जयकारे के साथ की, जिसके बाद उन्होंने जनता को इस प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रधानमंत्री और गठबंधन के नेतृत्व में यह जीत की प्राप्त हुई है। जनता ने जो हमें अपना जनादेश दिया है उसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं। साथ ही जनता, चुनाव विभाग और अन्य विभाग को यूपी में शांति पूर्ण रूप से चुनाव कराने के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने यूपी के विकास में हमारा समर्थन दिया है।
जनता की सेवा में भाजपा सरकार
योगी ने कहा यह प्रचंड बहुमत, राज्य के विकास और सुशासन का आशीर्वाद है। हमने इन पांच सालों में अपराध कम किया, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया, धर्म का काम किया। कोरोना काल में भी हमारी सरकार ने जनता हित के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेगी। मैं जनता से वादा करता हूं की भाजपा सरकार यूपी में एक बार फिर से विकास की लहर लाएगी। बता दें कि अपने पांच साल में खुद के द्वारा किये गए कामों का फल योगी को मिल चूका है। उन्होंने जनता से मिले इस प्यार और विश्वास के लिए उनका आभार प्रकट किया और जय श्री राम के जयकारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।