Jamshedpur: युवा कांग्रेसियों ने पीएम मोदी को सवालों भरा पत्र भेजा है। जिसके माध्यम से उन्होंने पूछा है कि अडानी विश्व के दूसरे सबसे बड़े रईस कैसे बन गए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री सदन के अंदर कांग्रेस के सांसदों को सवाल पूछने नहीं देती। जिस कारण से अब देश भर के युवा कांग्रेसियों को पत्र के माध्यम से सवाल पूछना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इनका सीधा सवाल यह है कि कुछ ही वर्षों में अडानी समूह विश्व का दूसरा रईस कैसे बन गया। सैकड़ों की संख्या में इन सवालों से जुड़े पोस्टकार्ड देश के प्रधानमंत्री को भेजा है।
[slide-anything id="119439"]