देश के प्रदूषित शहरों के मामले में बिहार किसी भी राज्य से आगे है। टॉप 3 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दो बिहार के ही हैं। इसमें दूसरे नंबर पर पटना है जबकि तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर। वहीं पहले नंबर पर दिल्ली है। रेस्पायरर लिविंग साइंसेज द्वारा जारी प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट में दिल्ली और इसके आस पास के शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण बताया गया है। टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली के अलावा एनसीआर के फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बाद मेरठ भी क्रमश: चौथे, पांचवे, छठे और सातवें नंबर पर है। इन सभी शहरों में जहरीले पीएम 2.5 का लेवल 76 से अधिक है। दिल्ली में तो यह 100.1 है। जबकि बिहार की राजधानी पटना में पीएम 2.5 का लेवल 99.7 है।
सबसे प्रदूषित शहरों में पीएम 2.5 का लेवल
- दिल्ली : 100.1
- पटना : 99.7
- मुजफ्फरपुर : 95.4
- फरीदाबाद : 89
- नोएडा : 79.1
- गाजियाबाद : 78.3
- मेरठ : 76.9
- नलबाडी : 75.6
- आसनसोल : 74
- ग्वालियर : 71.8
देश के टॉप 10 स्वच्छ शहर
- आईजोल
- चिक्कमंगलुरु
- मंडीखेडा
- चामराजनगर
- शिवमोंगा
- मदिकेरी
- विजयुपरा
- गदाग
- रायचूर
- मैसूर