बिहार का मौसम एक बार फिर बदल चुका है. बारिश का सिस्टम फिर एकबार एक्टिव है. IMD पटना का पूर्वानुमान है कि बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी संभावना जतायी थी कि बारिश का सिस्टम फिर से सक्रिय होगा.पटना समेत कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. शनिवार को भी बारिश रूक-रूक कर होती रही. IMD पटना ने कई जिलों को अलर्ट किया है. अगले तीन घंटे में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
IMD पटना ने पटना, भोजपुर, वैशाली, सारण, सिवान, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा जिले में शाम तक बारिश के आसार हैं .वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गया जिले में भी ऑरेंज अलर्ट अगले तीन घंटे के लिए जारी हुआ है.






















