बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है चुनाव से पहले लगातार एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच दोनों तरफ से पोस्टर वार भी शुरू है। लगातार पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर दोनों गठबंधन की तरफ से पोस्टर के जरिए निशाना साधा जा रहा है। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार पोस्टर के जारी घेरने में लगा हुआ है।
CM Nitish की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करेंगे मुस्लिम संगठन.. RJD ने किया स्वागत, भड़की BJP
इस बीच 10 सर्कुलर रोड राबड़ी देवी के आवास के सामने एक पोस्टर लगाया गया है। उस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय गान के दौरान किए गए अजीबो-गरीब हरकत को लेकर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा गया है- “जन गण मन अधिनायक जया है नहीं! कुर्सी कुर्सी कुर्सी कुर्सी जय है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है the non serious Chief minister पोस्टर में नीतीश कुमार की एक कार्टून जैसी तस्वीर लगाई गई है। उनके बगल में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों की भी कार्टून बनाई गई है।

वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर भी निशाना साधा गया है। पटना के इनकम टैक्स चौराहा, आर ब्लॉक गोलंबर के पास पोस्टर लगाकर निशाना साधा गया है। इनकम टैक्स चौराहे पर लगे पोस्टर में लिखा गया है- “लोग कहते हैं कि हमने कुछ नहीं किया! हमने क्या नहीं किया

1. पिता जी गाय भैंस का चारा खा गए
2. मम्मी पापा ने नौकरी के बदले जमीन टाइप ली
3. जंगल राज्य में हमने बिहार को कलंकित किया
4. अपहरण का नया उद्योग शुरू किया
5. दीदी की शादी में गाड़ी को शोरूम से लूट
6. डॉक्टर उद्योगपतियों को बिहार से भगाया
7. दर्जनों नरसंहार करवाया
8. मिट्टी अलकतरा बेचकर खाया

वहीं आर ब्लॉक गोलंबर के पास लगे पोस्टर में एनडीए के तरफ से तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधा गया है। लिखा गया है भ्रष्टाचारियों से सावधान, वादों का शोर हकीकत में सन्नाटा, अपहरण भ्रष्टाचार से है इनका नाता। बिहार नहीं सहेगा लूट और भ्रष्टाचार। वहीं तीसरी पोस्ट में लिखा गया है कि जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली वह किस मुंह से रोजगार देने की बात कह रहे हैं।