रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की। यह पूछताछ लैंड फॉर जॉब मामले से जुड़ी थी, जिसमें लालू और उनके परिवार के सदस्य आरोपों का सामना कर रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक लालू प्रसाद से पूछताछ की और उनसे कई अहम सवाल किए।
इस मामले में लालू के परिवार के अन्य सदस्य, जैसे उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव, भी जांच के दायरे में हैं। ईडी की पूछताछ के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और इसके असर से पटना में लालू प्रसाद के समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर उनके समर्थन में पोस्टर लगा दिए हैं।
सालों से पूछताछ के बाद भी नहीं जान पाई ED-CBI?.. रोहिणी आचार्य ने कहा- मकसद सिर्फ प्रताड़ित करना
पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर राजद के नेताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, “ना झुका हूं.. ना झुकूंगा.. टाइगर अभी जिंदा है।” इन पोस्टरों में लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर भी दिखाई गई है। पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि लालू परिवार को ईडी की पूछताछ से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि, भले ही केंद्रीय जांच एजेंसियां जैसे ईडी, सीबीआई, आरएसएस और पीएमओ उन्हें झुकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लालू यादव ना झुके हैं और ना झुकेंगे। पोस्टरों में यह भी कहा गया है कि लालू यादव के खिलाफ चल रही जांच राजनीति से प्रेरित है, और यह साजिश के तहत की जा रही है।
लैंड फॉर जॉब केस में आरोप है कि जब लालू यादव भारतीय रेलवे के मंत्री थे, तब उनके परिवार के सदस्य रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन और फ्लैटों की रजिस्ट्री करवाते थे। ईडी ने इस मामले में लालू परिवार से कई बार पूछताछ की है, और मामले की जांच जारी है। हालांकि, राजद नेताओं का दावा है कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है, और उनका परिवार इस संघर्ष के सामने डटा हुआ है।