भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी का नया गाना याद 369 म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है।जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, गाना ‘याद’ के लिए 369 म्यूजिक द्वारा आज पटना में होटल गार्गी ग्रांड में एक प्रमोशन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया। बता दें कि इस गाने को हर प्रकार के ऑडियंस का भी प्यार मिल रहा है।आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रमोद प्रेमी के गाने को रिलीज के तुरंत बाद इतना प्यार मिल रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रमोद ने कही यह सारी बातें
प्रेस कांफ्रेंस के सौरान प्रमोद प्रेमी, स्वेता माहरा, वीडियो डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा और 369 म्यूजिक के एमडी विराट शर्मा और लक्ष्मण यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत की। प्रमोद प्रेमी ने कहा इस गाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया है और मेरी ज़िंदगी का यह पहला ऐसा गाना है जिससे मैं काफ़ी प्रभावित हूं। मुझे नए-नए बदलाव करना पसंद है। वहीं, 369 म्यूजिक के एमडी विराट शर्मा ने कहा की 369 हमेशा संगीत को नए नजरिए और रोचक प्रस्तुति के साथ गाने लेकर आने में विश्वास रखेगा। हम हमेशा कोशिश करेंगे की भोजपुरी फैंस को नए नए तरीके से मनोरंजन कराते रहें।