जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार चुनाव (Prashant Kishor Bihar Election) में पार्टी की करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और गणितज्ञ केसी सिन्हा भी मौजूद हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के पाटिलपुत्र गोलंबर स्थित जन सुराज कैंप में चल रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में मिली हार को लेकर चर्चा की।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दल को सिर्फ साढ़े 3 प्रतिशत वोट मिला उसमें इतने प्रेस के साथी आए। यह बड़ी बात, बिहार में हमने ईमानदार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. प्रशांत किशोर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए लेकिन सत्ता परिवर्तन भी हम नहीं करा सके। हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे जनता ने विश्वास नहीं किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में जनसुराज की हार की शत प्रतिशत जिम्मेवारी मैं खुद पर लेता हूं।
बीजेपी विधायक दल की बैठक कैंसिल.. ललन सिंह और संजय झा दिल्ली पहुंचे, नीतीश ने नहीं दिया इस्तीफा ?
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं और हमलोग आगे रणनीति बनाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि जो जीतकर आए उन्हें बधाई। अब नीतीश जी और पूरे एनडीए पर जवाबदेही है। अब रोजी रोजगार और सबसे बड़ा मुद्दा है पलायन का। सबकी आशाओं और सपनों पर खरा नहीं उतरने का सारा दोष मेरा है। मैं आप सबों से माफी मांगता हूं। आज से दो दिन बाद भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखूंगा। मैं प्रायश्चित के तौर पर एक दिन का उपवास रखूंगा। गलती हमलोगों से हुई होगी लेकिन हमलोगों ने कोई गुनाह नहीं किया।






















