Prashant Kishor BJP Bihar: बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर वार और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर (PK) ने बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाकर बड़ा राजनीतिक भूचाल ला दिया है। पीके ने दावा किया है कि बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने ₹86 लाख का फ्लैट खरीदने के लिए अवैध तरीके से पैसे लिए और इसके सबूत भी उन्होंने सार्वजनिक किए हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर उन्होंने फर्जी डिग्री दिखाने और हत्या के मामले में संलिप्त रहने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधा गया है।

इन आरोपों के बीच पटना की सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर एनडीए नेताओं की छवि को सीधा निशाना बनाया गया है। पोस्टरों में नेताओं को लेकर ऐसे विशेषण लिखे गए हैं, जिनसे राजनीतिक हलकों में खासी हलचल मच गई है। एक पोस्टर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को “नाम बदलू” बताया गया, जबकि जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी को “जमीन जोर” करार दिया गया। इसी तरह बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को “पेट्रोल चोर”, दिलीप जायसवाल को “कॉलेज चोर” और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को “कॉटन और बैंडेज चोर” लिखा गया।
NDA में सीट शेयरिंग को लेकर क्या बोले चिराग पासवान के सांसद.. राहुल-तेजस्वी पर निशाना
दिलचस्प यह है कि इन पोस्टरों में कहीं भी जन सुराज का नाम नहीं है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह रणनीति जानबूझकर अपनाई गई है ताकि संदेश सीधा जनता तक पहुंचे और विवाद से राजनीतिक लाभ लिया जा सके। बिहार की राजनीति में पोस्टर वार नई बात नहीं है, लेकिन इस बार जो तीखे और व्यक्तिगत आरोप लगे हैं, उन्होंने पूरे सियासी परिदृश्य को हिला दिया है।






















