Bihar Politics : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पूर्णिया में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं पर ‘हवा-हवाई’ वादे करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में 5 लाख नौकरियों की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर तेजस्वी सच कह रहे हैं, तो उन 5 लाख नौकरी पाने वालों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें। तब ही सच्चाई का पता चलेगा।”
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी की महिला सम्मान योजना को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बिहार की हर महिला को ₹2,500 देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में यह योजना क्यों लागू नहीं की गई?”
किशोर ने आगे कहा कि यदि बिहार की सभी महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह दिए जाएं, तो यह रकम बिहार के कुल बजट से भी अधिक हो जाएगी। उन्होंने कांग्रेस की नीतिगत समझ पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को इस योजना की आर्थिक सच्चाई शायद समझ नहीं है। इसलिए उन्हें पी. चिदंबरम जैसे सीनियर नेता को बिहार भेज कर इसका खुलासा करना चाहिए।”
प्रशांत किशोर ने चेताया कि जनता अब ऐसे वादों से भ्रमित नहीं होने वाली। “तेजस्वी और राहुल गांधी जैसे नेता केवल हवा में बातें करते हैं। लेकिन जनता अब इनकी हकीकत जान चुकी है,” उन्होंने कहा। जन सुराज अभियान के प्रमुख ने इसे आगामी चुनावों से पहले की राजनीतिक रणनीति बताते हुए कहा कि “जनता अब वादों के झांसे में नहीं आएगी, और जवाबदेही की मांग करेगी।”