महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान के बाद जहां राज्य में सियासी भूचाल आया हुआ है, वहीं अब जन सुराज पार्टी के प्रमुख और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा, “जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उन्होंने किसी गलत इरादे से कुछ नहीं कहा। उनका कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। वे उन लोगों में से हैं जो अपने देश और संविधान से प्यार करते हैं।”
राजनीतिक विवाद में कॉमेडियन पर शिकंजा
दरअसल, मुंबई के ‘द हैबिटेट स्टूडियो’ में एक शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। उन्होंने एक गीत के जरिए शिंदे को ‘गद्दार’ कहा, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं।
प्रशांत किशोर ने क्यों लिया कामरा का पक्ष?
प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा, “कुणाल मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने खुद माना कि उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनसे विवाद खड़ा हो गया, लेकिन उनका कोई गलत मकसद नहीं था। कुणाल जैविक खेती करते हैं और स्टैंडअप कॉमेडी भी। राजनीति में उनकी कोई व्यक्तिगत दिलचस्पी नहीं है।”
‘गलत शब्दों का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन…’
प्रशांत किशोर ने यह भी माना कि हो सकता है कि कुणाल कामरा ने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि “अगर उन्होंने गलत शब्द इस्तेमाल किए हैं, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने देश या संविधान का अपमान किया है।”