बिहार की राजनीति में इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार भूचाल ला रहे हैं। अपने बयान से राजद और नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस पर तेजस्वी का भी पलटवार आया है। मगर, प्रशांत किशोर हर बार नीतीश के बयान पर ज्यादा आक्रामक जवाब दे जा रहे हैं। अब उन्होंने नीतीश की हिम्मत को खुले मंच से ललकार दिया है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/05/pk-and-amit-shah.jpg)
जदयू से हटने के सवाल पर बिफर पड़ते हैं पीके
दरअसल, हाल में एक नेशनल चैनल की एंकर ने प्रशांत किशोर को एक पुराना वीडियो क्लिप दिखाया। इसमें नीतीश कुमार का बयान था कि अमित शाह के कहने पर प्रशांत जदयू में शामिल हुए थे। वीडियो देखने के बाद पीके बिफर गए। कहा कि अगर अमित शाह के कहने पर मैं जदयू में शामिल होता तो नीतीश कुमार की हिम्मत थी कि वो मुझे पार्टी से निकाल देते।
मेरी विश्वसनीयता कम करना चाहते हैं नीतीश
प्रशांत किशोर ने कहा कि वह मेरी विश्वसनीयता कम करने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। यह पूरी उल्टी गंगा बहाने की तरह है। जब मैं उनके साथ तब उनकी पार्टी के 110 विधायक थे। मगर, आज उनके सिर्फ 40 विधायक हैं। वहीं, पीके ने कांग्रेस की तारीफ की। कहा कि कांग्रेस परिवार की पार्टी नहीं है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/05/pk.jpg)
क्या करने वाले हैं प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम से तीन हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। इस दौरान वह सूबे के हर गांव और मोहल्ले में घूमने का दावा कर रहे हैं। कहना है कि युवाओं को जागरूक करेंगे। बिहार के विकास के लिए युवाओं को आगे लाएंगे। 17500 से अधिक लोगों से सीधा संवाद कायम करेंगे। बिहार पहुंचने के बाद पीके ने ट्वीट किया था- लोकतंत्र में सार्थक भागीदार बनने एवं जन समर्थक नीति को आकार देने की खोज की 10 साल की यात्र हो चुकी है। अब नई शुरुआत कर रहा हूं। यह असल काम करने, लोगों तक जाने, मुद्दों को बेहतर ढंग से समझने और जन सुराज की राह पर जाने का समय है। शुरुआत बिहार से…।