पूर्णिया। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को रूपौली विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस दोनों पर तीखे राजनीतिक वार किए। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि नीतीश सरकार जनता के डर से ही लगातार योजनाओं में बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो लोगों ने वोट डाले भी नहीं हैं, सिर्फ जन सुराज की सभाओं में शामिल होना शुरू किया है और नीतीश सरकार को जनता का रुख समझते ही बुजुर्गों की पेंशन 400 से 1100 रुपये कर दी गई, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया, रसोइयों की सैलरी बढ़ी और अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा बिजली भी 125 यूनिट तक मुफ्त कर दी गई।
PK ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नीतीश कुमार को लगता था कि लोग लालू प्रसाद यादव के डर से उन्हें वोट देते रहेंगे, लेकिन अब जनता को जन सुराज के रूप में विकल्प मिल चुका है। उन्होंने दावा किया कि जनता बदलाव के मूड में है और आने वाले चुनावों में इसका असर दिखेगा।
दिलीप जायसवाल का बयान – जनता मोदी की गारंटी और नीतीश के विकास पर विश्वास करती है
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर पर भी PK ने हमला बोला। हाल ही में बाढ़ निरीक्षण के दौरान तारिक अनवर का कंधे पर बैठकर गांव का दौरा करने वाला वीडियो सामने आया था। इस पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की राजशाही मानसिकता को दिखाता है। उन्होंने राहुल गांधी का भी जिक्र करते हुए कहा कि राहुल 6 दिन के दौरे में ही बिहार की सभी समस्याओं को समझकर लौट जाते हैं, यह उनकी राजनीति की गंभीरता को दिखाता है।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का स्वागत किया, जिसमें कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए आधार कार्ड को 12वें वैध दस्तावेज के तौर पर मान्यता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जन सुराज शुरू से कहता आ रहा है कि अगर आपके पास आधार है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है। इसलिए अगर 2-4 लोगों का नाम मतदाता सूची से कट भी जाए, तब भी बाकी जनता नीतीश कुमार और भाजपा को सबक सिखाने के लिए काफी है।






















