Prashant Kishor Bihar Yatra: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार को अररिया जिले के रजोखर ईदगाह मैदान में आयोजित उनकी सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे, जहाँ प्रशांत किशोर ने मंच से प्रदेश की मौजूदा सरकार पर तीखे हमले बोले और जनता से परिवर्तन का आह्वान किया। लेकिन इस सभा की गूंज राजनीतिक भाषणों से ज्यादा, उसके बाद हुए एक विवाद को लेकर सुनाई देने लगी।
सभा समाप्त होते ही एक वाहन चालक ने बकाया भुगतान न मिलने की शिकायत करते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि पैसे की मांग को लेकर ड्राइवर और प्रशांत किशोर की टीम में शामिल मैनेजर के बीच पहले तीखी बहस हुई, फिर मामला धक्का-मुक्की तक जा पहुँचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्राइवर को पैसे की मांग करते और कार्यकर्ताओं से उलझते साफ देखा जा सकता है।
Tejpratap Yadav Road Show in Maner: शंकर यादव उम्मीदवार घोषित.. भाई वीरेंद्र पर निशाना
विरोधियों और बुद्धिजीवियों का कहना है कि “जो शख्स अपने ड्राइवर का पैसा तक समय पर नहीं चुका पा रहा है, वह जनता से किए वायदों को कैसे निभाएगा?” वहीं, प्रशांत किशोर के समर्थक इसे विपक्ष की साजिश और छोटी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगा रहे हैं।
फिलहाल, यह घटना प्रशांत किशोर की बदलाव यात्रा के उस संदेश पर भारी पड़ती दिख रही है, जिसमें वे बिहार को नई दिशा देने का दावा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जन सुराज पार्टी इस विवाद को कैसे संभालती है और प्रशांत किशोर अपने आलोचकों को क्या जवाब देते हैं।






















