BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। लेकिन न उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और न ही कोर्ट में पेश किया गया है। सोमवार सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर गिरफ्तार किए गए हैं और तबसे पुलिस उन्हें गाड़ी में लेकर पटना के अलग अलग इलाकों में जा रही है।
सबसे पहले प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस पटना AIIMS लेकर पहुंची, लेकिन उन्हें वहां भर्ती कराने में नाकाम रही। प्रशांत किशोर, जो BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर थे, ने किसी भी तरह का मेडिकल चेकअप या इलाज कराने से इनकार कर दिया है।
जनसुराज का आरोप है कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सुबह से ही उन्हें लेकर पटना के इर्दगिर्द घूम रही है। AIIMS में भर्ती कराने की कोशिशें विफल होने के बाद पुलिस अब तक कोई ठोस फैसला नहीं ले पाई है।