बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल से पहले ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। PK ने बिहार सरकार से नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग की है और दावा किया है कि पिछले दो सालों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
पीके ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को लेकर बिहार के हर घर में चर्चा हो रही है, लेकिन सरकार के अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो अफसर पर्दा डाल रहे हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को जनता के सामने आना ही होगा।
“चपरासी बनने के लिए मेडिकल रिपोर्ट जरूरी, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए नहीं?”
शेखपुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि “अगर बिहार में किसी को सरकारी चपरासी बनना हो, तो उसे मेडिकल जांच करवानी पड़ती है, लेकिन जो मुख्यमंत्री पूरे राज्य को चला रहे हैं, उनकी सेहत की जानकारी सरकार छुपा रही है। आखिर क्यों?”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सबसे पहले भाजपा नेता सुशील मोदी ने ही दो साल पहले नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाया था। अब जब पूरे बिहार में यह मुद्दा चर्चा में है, तो सरकार को इस पर सफाई देनी चाहिए।
“शराबबंदी अच्छी तो पूरे देश में लागू करे बीजेपी!”
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी कानून ने बिहार में शराब माफियाओं और अफसरों के लिए लूट का दरवाजा खोल दिया है। दुकानें बंद हैं, लेकिन होम डिलीवरी चालू है। गरीब लोग फंस रहे हैं और अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर शराबबंदी से महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है, तो बीजेपी को इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। खासकर यूपी जैसे धार्मिक राज्य में तो इसे तुरंत लागू करना चाहिए।
“पार्टी कहेगी तो राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा”
आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर पीके ने कहा कि वे पार्टी के फैसले के मुताबिक किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पार्टी की फंडिंग पर भी सफाई दी और कहा कि “मैंने पिछले 10 सालों में जिन लोगों की मदद की है, वही लोग जन सुराज पार्टी को फंडिंग कर रहे हैं।”